इण्डस आई.टी.आई (औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्रवेश -2020
नामांकन प्रक्रिया:
ऑनलाइन : आप दिए गए लिंक पर http://indusiti.co.in/user/register click करें या Admission (TAB) के अन्दर Registration cum Admssion Form पर जाये I
1. सबसे पहले Signup ( सभी details को भर कर, USER ID और PASSWORD) करे, User Id और
2. आवेदन के लिए User Id और Password आवश्यक है I
2. Signup होने ही Admission Form का पेज खुलेगा इसमें सभी जानकारियों को भरे I
3. Fee को ऑनलाइन ही जमा करे I
4. अपने Application कर Print Out ले लेI
5. संस्थान को फ़ोन कर के confirmation कर ले I
ऑफलाइन :
आप संस्थान में जाकर आवेदन करे I
आवश्यक दस्तावेज :
1. मैट्रिक (10वीं) का मार्क्सशीट (जिन छात्रो 2020 में मैट्रिक की परीक्षा दी है, और ,मार्कशीट प्राप्त नहीं हुआ है , वे ऑनलाइन मार्कशीट फाई फोटो कॉपी देंगे )
2. मैट्रिक (10वीं) का सर्टिफिकेट (जिन छात्रो 2020 में मैट्रिक की परीक्षा दी है, और ,सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है ,वे लिखित आवेदन देकर आवश्सयक समय संस्थान से लेंगे )
3. मैट्रिक (10वीं) का रजिस्ट्रेशन I
4. AADHAR - आधार I
5. पासपोर्ट फोट -04
6. जाति प्रमाण पत्र ( अगर लागु हो तो )
7. अवासिये प्रमाण पत्र ( अगर लागु हो तो )
शैक्षणिक योग्यता:
1. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या BSEB द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण छात्र नामांकन ले सकते है I
2. CBSE / ICSE / संस्कृत बोर्ड / मदरसा द्वारा संचालित माध्मिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र नामांकन ले सकते है I
3. माध्मिक या समकक्ष परीक्षा में प्रवेश सत्र 2020 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थी भी नामांकन ले सकते है I परन्तु उन्हें कक्षा प्रारम्भ होने से पहले उत्तीर्णता प्राप्त का लेना होगा I
आवासीय :
1. भारतवर्ष के नागरिक नामांकन ले सकते है I
शारीरिक स्वस्थ परिक्षण :
1. आवेदकों का चिकित्शीय जाँच करायी जाएगी I मेडिकल जाँच में योग्य पाए जाने पर ही नामांकन की अनुमति दी जाएगी I
आयु सीमा :
1. 01 अगस्त 2020 को आवेदक की आयु नियुनतम 14 वर्ष होना चाहिए I नामांकन की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है I
सामान्य जानकारी ( जाने क्यों सभी को ITI करनी चाहिए )
Electrician / इलेक्ट्रीशियन:
1. इलेक्ट्रीशियन एक Engineering Trade है I
2. कोर्स की अवधि 2 वर्ष है I
3. यह कोर्स NCVT, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है I
4. इलेक्ट्रीशियन कोर्स की परीक्षा वार्षिक होगी, जिसके प्रश्नों का निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाता है I यह एक अखिल भारतीय परीक्षा है अर्थात सम्पूर्ण भारत में सभी
सरकारी और गैर सरकारी/निजी ITI की परीक्षा एक ही प्रश्न पत्र पर, एक ही दिन होती है I
Fitter / फिटर:
1. फिटर एक Engineering Trade है I
2. कोर्स की अवधि 2 वर्ष है I
3. यह कोर्स NCVT, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है I
4. फिटर कोर्स की परीक्षा वार्षिक होगी, जिसके प्रश्नों का निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाता है I यह एक अखिल भारतीय परीक्षा है अर्थात सम्पूर्ण भारत में सभी सरकारी और
गैर सरकारी/निजी ITI की परीक्षा एक ही प्रश्न पत्र पर, एक ही दिन होती है I
ITI करने के फायेदे क्यों मेट्रिक के बाद सर्वोतम कोर्स है :
1. ITI के छात्र को सिर्फ हिंदी और English की परीशा दे कर BSEB (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) से I.Sc की डिग्री प्राप्त कर सकते है I
2. I.Sc की डिग्री ITI के आलावा मिलेगे अर्थात 2 वर्ष की समाप्ति के बाद 2 डिग्री प्राप्त होगी I
3. सिर्फ I.Sc करने से बेहतर है ITI करें, क्योकि
i. ITI के बाद आप संस्थान द्वारा प्रतेक वर्ष आयोजित रोजगार मेले ( Job Fair) में आप रास्ट्रीय और बहु रास्ट्रीय कंपनी में आप नौकरी पा सकते है I
ii. ITI आधारित सभी परीक्षा जैसे रेलवे, बिजली विभाग, शिपिंग कारपोरेशन,आर्मी (Technical), ISRO आदि की परिक्षा में सम्मलित हो सकते है I
iii. I.Sc पे आधारित सही परिक्षण जैसे Bank Clerk, SSC LDC आदि परीक्षा में सम्मलित हो सकते है I
iv. ITI के बाद आप Graduation / स्नातक के विज्ञानं/कला/commerse संकाय में नामांकन ले दकते है I
v. Polytechic(2nd year) जूनियर इंजिनियर( द्वितीये वर्ष) में सीधा नामाकन ले सकते है, ITI के कारण आपका 1 वर्ष बाख जायेगा I
vi. ITI के बाद आप स्वरोजगार कर सकते है, जिसके लिए बैंक आपको लोन भी मुहैया कराती है, आप स्वं और अपने जैसे पास कई ITI मित्रो को भी रोजगार मुहैया करा सकते है I