आई.टी.आई से आपका मतलब कही सिर्फ रेलवे की सिर्फ लोको पायलट की नौकरी तो नहीं ?

 

!! हर हाथ कौशल !!                                            21वीं सदी ITI की है, IIT की नहीं !                                                   !! हर हाथ रोजगार !!

 

आइये जाने आईटीआई के बाद छात्रो के पास क्या क्या अवसर उपलब्ध है I
 

1. स्वरोजगार : 

 ITI के बाद छात्र स्वरोजगार कर सकते है, इसके लिए संस्था में  Mentorship कार्यक्रम चलाया जाता है, जिससे छात्रो को स्वरोजगार शुरू करने में होने वाले परेशानियों और उसके समाधान के बारे में बताया जाता है I

2. ग्रेजुएशन / Polytechnic की पढ़ाई : 

ITI को सरकार ने I.Sc की मान्यता दे दी है, अब ITI के छात्र 2nd year में केवल Hindi और English की परीक्षा पास कर के I.Sc (math) कीसक degree पा सकते हैI इस डिग्री के आधार पर छात्र स्केनातक के  सभी विषय (जिव विज्ञान को छोर कर) से अपनी ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैI

ITI करने के बाद बाद छात्र अपने तकनिकी शिक्षा जरी रख सकते है, अर्थात polytechnic(2nd  year) ( जूनियर इनजिनिअर) की पढाई कर सके है, ITI के कारण छात्रो को शीधे द्वितीये वर्ष में नामांकन मिल जाता है, और उनके एक वर्ष की बचत हो जाती है I

3. नौकरी के साथ पढ़ाई :

बहुत साडी कंपनी ITI छात्रो को "Earn While Learn" की सुविधा देते है, जिसमे छात्रों को दिन में काम और शाम और Saturday और Sunday को किसी कॉलेज के tieup कर evening/week end  क्लास चला कर पहाया जाता है,  जिससे छात्रो को सैलरी भी मिलती है और उनकी Polytechnic ( जूनियर इनजिनिअर) की पढाई भी जरी रहती हैI कोर्स समाप्ति के बाद बाद छात्रों को Polytechnic की डिग्री भी मिलती हैI 

इससे सबसे बार फायदा यह है की सैलरी के साथ degee और Experience ( कार्य अनुभव) मिलता है,अनुभव के कारण  बहुत जल्दी उन्हें pramotion मिलता है I

4. सरकारी एवं प्राइवेट  नौकरी  :

General Competition

ITI को I.Sc की मान्यता मिल आने के कारण अब छात्र दो तरह के सरकारी नौकरी पा सकते हैI

 I.Sc के आधार पर general Competiton जैसे SSL(LDC), Bank (क्लर्क)  आदि जिसके आहर्ता इन्टर हो में भाग लेने का मौका I

Indian Railway/ भारतीय रेलवे

ITI के आधार पर Technical Competiton जैसे रलवे की लोको पायलत, रलवे की technical पोस्ट,रेलवे की  ग्रुप D, बिजली विभाग की सेवा 

Electricity Department

सरकारी बिजली  विभाग की सेवा 

Power industry / पॉवर इंडस्ट्री

भारतीय सेना

डिफेन्स Industires

Automobile Industries

शिपिंग पोर्ट

संचार इंडस्ट्री / Telecom Industry

पेट्रोलियम इंडस्ट्री

Coal Industry

Media Indsutry

Hotel Industry आदि

ITI के आधार पर  उपरोक्हत के आलावा अनेको इंडस्ट्री भारत एवं विदेश में उपलब्ध है जहाँ अनगिनत रोजगार के अवसर उपलब्ध है, जरुरत है अपनी कौशल को बढ़ने कीI

 

इसलिए इण्डस आई.टी.आई  ने नारा दिया है  " हर हाथ कौशल, हर हाथ रोजगार"