Apprentice cum Campus Placement
अपरेंटिस सह निशुल्क रोजगार मेला
LAVA International Ltd
इण्डस आई.टी.आई और LAVA International लि० लाएं हैं आई.टी.आई पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर
निशुल्क अपरेंटिस सह कैंपस प्लेसमेंट लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी
केवल बिहार के छात्रो के लिए, अन्य राज्य के छात्र आवेदन नहीं करे
किसी भी ITI से उत्तीर्ण छात्र इस मेला में भाग ले सकते है अपने मित्रो को भी इस मेला में आमंत्रित करे
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का कार्यक्रम
- दिनांक - 25-08-2022
- समय - प्रातः 9 बजे प्रारम्भ
- स्थान - इण्डस ITI, NH 28A, बनकट-बैरिया, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण
अतिरिक्त विवरण
- स्टाइपेंड- ₹10,030/- (हाथ मे) +Medical इन्शुरन्स (1 लाख)
- कंपनी - लावा इंटरनेशनल लिमिटिड, नोएडा(पूर्णतः वातानुकूलित)
- योग्यता :
- 10th- 40%
- ITI-50%
- (ITIउत्तीर्ण वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018, 2019,2020 और 2021)
- ट्रेड - फिटर, इलेक्ट्रीशियन
- 1 वर्ष बाद अप्रेन्टिस का सर्टिफिकेट मिलेगा
किसी भी ITI से पास अभ्यर्थी भाग ले सकते है,
अभ्यर्थी अपने साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र/ दस्तावेज अवश्य लाएं
- बायोडाटा / Resume
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ -2
- मैट्रिक का अंकपत्र/मूल प्रमाण पत्र
- आई.टी.आई का अंक प्रमाणपत्र/मूल प्रमाण पत्र
(इण्डस आई.टी.आई के प्लेसमेंट पंजीयन/Registration के साथ उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र 2 सेट में लाये)
कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए "Apply Now" बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
किसी भी जानकारी या सहायता के लिए हमें केवल whatsapp करे
- 9430580000
कॉल नहीं करे
अभी तक इस वर्ष लगभग 4000 छात्रो को इण्डस आई.टी.आई रोजगार उपलब्ध करवा चूका है, आप भी इसका लाभ उठाये
www.indusiti.co.in
- रोजगार है पाना तो इण्डस ITI आना।
- इण्डस ITI में नामांकित छात्रों के लिए 100 % जॉब सुनिश्चित की जाएगी।
- ITI प्लेसमेंट संबंधी सभी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़े और अपने मित्रो को भी जोड़े ।
- हमारे फसेबूक पेज को लाइक करें ।
fb.com/indusiti
- इण्डस ITI का टेलीग्राम चैनल जॉइन करे।
t.me/indusiti
- हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
instagram.com/indus_iti
- इण्डस ITI का whatsapp ग्रुप जॉइन करने के लिए 9430580000 पर GROUP लिख कर भेजे ।
https://wa.me/919430580000?text=group
अगर पहली बार पंजीयन कर रहे है
अगर इससे पहले किसी रोजगार मेला में भाग लिया हो और पंजीयन करवा चुके हो
APPLY NOW (Existing Registered Student)
अगर आपने पहले पंजीयन किया हुआ है तो भी इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पुनः पंजीयन करना आवश्यक है