निशुल्क कैंपस प्लेसमेंट

 

इण्डस आई.टी.आई, द्वारा आयोजित होने वाली निशुल्क अपरेंटिस सह प्लेसमेंट” से छात्रों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

दिनांक: 08-07-2022 (शुक्रवार)

कंपनी : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड Mahindra & Mahindra Ltd

स्थान : रुद्रपुर , उतराखंड

वेतन : 10,840/- (हाथ में कटौती के बाद)

स्थान : इण्डस प्राइवेट आई.टी.आई, NH-28,बनकट-बैरियामोतिहारी

समय : प्रातः 9 बजे से

प्रक्रिया : लिखित एवं साक्षात्कार

 

योग्यता : 10वीं पास (30% मार्क्स )  (BSEB / CBSE / ICSE बोर्ड से)

            ITI (इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर )

            केवल ITI पास छात्र ही आवेदन करे

उम्र        : 18 वर्ष से 27 वर्ष तक

कार्य समय : 8 घंटे

छुटियाँ : 53 रविवार के अलावा 22 छुटियाँ + 9 अन्य छुट्टियाँ  कुल (53+22+9=84 छुट्टियाँ  )

सुविधा : बस (यातायात) की सुविधा केवल 250 रूपये में

कैंटीन : नास्ता एवं एक टाइम का दोपहर या रात का खाना  सिर्फ 150 रूपये में

यूनिफार्म : निशुल्क यूनिफार्म , बॉडी वार्मर एवं साफ्टी सूट

 

किसी भी सहायता या जानकारी  के लिए हमें निचे दिए गए whatsapp नंबर पर “Hi” लिख कर भेजे

  • 9430580000  (Whatsapp के माध्यम से जानकारी के लिए )

·         फॉर्म भरने में ho रहे कठिनाई के लिए कॉल करें (सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक)।

  • 8228800444
  • 8228800555
  • 9801425555

·         महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड Mahindra & Mahindra Ltd  रूद्रपुर, उत्तराखंड 

·         (08-07-2022 के प्लेसमेंट ड्राइव में ) में भाग लेने के लिए इण्डस आई.टी.आई  संस्थान में निम्न प्रमाण पत्र जमा करें या वेबसाइट पर स्वं से  पंजीयन/रजिस्ट्रेशन करें 

इण्डस आई.टी.आई के साथ साथ अन्य ITI के छात्र भी भाग ले सकते है 

 

  1. रिज्यूम/ Resume
  2. आधार
  3. मैट्रिक का अंक पत्र / मूल प्रमाण पत्र
  4. ITI का अंक पत्र / मूल प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट फोटो  
  6. इण्डस आई.टी.आई के वेबसाइट का पंजियन (रजिस्ट्रेशन) का प्रिंटआउट

नोट : उपरोक्त प्रमाण पत्र 2 प्रति में ले कर सस्थान में पहुचे

आप मोबाइल से स्वं पंजीयन कर सकते है या संस्थान से निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है  


Self registration process for Placement Drive 

 खुद से पंजीयन / रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को पालन करे 

नोट : रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास

  1. 10th का अंक पत्र   
  2. ITI का अंक पत्र   एवं आधार 
  3. आधार नंबर
  4.  मोबाइल नंबर 
  5.  ईमेल id होना अवश्यक है 

Step -1 इण्डस आई.टी.आई के वेबसाइट www.indusiti.co.in के “Placement Drive” पर क्लिक करे 

या www.indusiti.co.in/job को गूगल chrome में टाइप करे

Step - 2 10 अंको का मोबाइल नंबर टाइप करे ,एक मोबाइल से केवल एक ही रजिस्ट्रेशन संभव है,

Step - 3 ईमेल id एवं व्यकिगत जानकारी डाले 

Step - 4 मैट्रिक बोर्ड में BSEB/CBSE/ICSE डाले

Step - 5 ITI बोर्ड में NCVT / SCVT डाले

और अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक करे 

 

सभी सुचना भरने के बाद SUBMIT बटन को क्लिक करे

आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है आप इसे download कर के प्रिंट आउट साथ लाये

प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेते समय कोविद प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है

मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं

नोट :

पहली बार आवेदन करने वाले छात्र के लिए निर्देश :

  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो (Apply Now : New Registration)पर क्लिक करे 

अगर आपने पहले भी किसी निशुल्क रोजगार मेला में भाग लिया हो तो :

  • Apply Now ( Existing Registered student )वाले टैब को क्लिक करे 
  • आपने Date of Birth एवं मोबाइल नंबर को भरे और SUBMIT बटन 
  • आपका पुराना एप्लीकेशन भरा हुआ आ जायेगा 
  • इसकी सभी सुचना को जाँच ले ओर SUBMIT बटन क्लिक करे 
  • आपका अवेदना इस प्लेसमेंट ड्राइव / रोजगार मेला के लिए हो जायेगा