10वीं (मैट्रिक) के बाद ITI करे और I.Sc की भी डिग्री ले।
अगर आप 10वीं(मैट्रिक) की परीक्षा दे चुके है या पास कर चुके है, और आगे रोजगार उन्मुख शिक्षा ले कर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, इण्डस आई.टी.आई आपके लिए सबसे सही जगह है।
ITI करना इंटरमीडिएट(IA/I.Com/I.Sc) से बेहतर है, कैसे ?
जानते है
1.ITI करने पर दो डिग्री मिलेगी पहला ITI (NCVT, भारत सरकार द्वारा) और दूसरा I.Sc (BSEB, पटना द्वारा).
2.ITI के बाद आप आगे की शिक्षा जैसे Graduation(स्नातक), Polytechnic(जूनियर इंजीनियर) में पढ़ाई जारी रख सकते है।
3. आप ITI एवं इण्टर स्तरीय सभी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।
4. ITI करने के बाद राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार से अवसर हमेशा उपलब्ध रहते हैं।
5. केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाओं के तहत ITI पास कुशल युवाओ को आर्थिक मदद कर रही है। जिससे वे स्वरोज़गार स्थापित कर पाए।
हमारा उद्देश्य युवाओ को स्वालम्बी, आत्मनिर्भर, तकनिककुशल, स्वरोज़गार उन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करना है।
जिससे वे अपने कौशल का उपयोग कर अपने, अपने परिवार, अपने समाज और राष्ट्रनिर्माण में सहयोग कर सके।
संस्थान में इलेक्ट्रीशियन (2 वर्षीय) और फिटर (2 वर्षीय) कोर्स उपलब्ध है।