निशुल्क कैंपस प्लेसमेंट / अपरेंटिस का आयोजन
इण्डस आई.टी.आई सभी छात्रो के प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए कटिबद्ध है,
इसी क्रम में दिनांक 10-05-2022 को इण्डस आई.टी.आई, द्वारा आयोजित होने वाली “निशुल्क कैम्पस प्लेसमेंट/अपरेंटिस” से छात्रों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
दिनांक : 10-05-2022 दिन मंगलवार
कंपनी : LAVA International Ltd (लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ) पुर्णतः वातानुकूलित
Stipend : 10,030/-(In hand)
कार्य समय : 8 घंटे
स्थान : इण्डस प्राइवेट आई.टी.आई, NH-28,बनकट-बैरिया, मोतिहारी
समय : प्रातः 9 बजे से
प्रक्रिया : लिखित एवं साक्षात्कार
आयु : 18-25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
· मैट्रिक में 40 %
· ITI में 50 %
· ट्रेड : इलेक्ट्रीशियन / फिटर / इलेक्ट्रॉनिक्स (NCVT एवं SCVT से पास)
· किसी भी ITI से पास छात्र भाग ले सकते है
किसी भी सहायता या जानकारी के लिए संपर्क करें। (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही कॉल करे)
· 9801425555
· 8228800444
· 8228800555
· 9430580000
LAVA International Ltd (लावा इंटरनेशनल लिमिटेड )के प्लेसमेंट ड्राइव/ अपरेंटिस में भाग लेने के लिए इण्डस आई.टी.आई संस्थान में निम्न प्रमाण पत्र जमा करें या वेबसाइट पर स्वं से पंजीयन/रजिस्ट्रेशन करें।
इण्डस आई.टी.आई के साथ साथ अन्य ITI के छात्र भी भाग ले सकते है
- रिज्यूम/ Resume
- आधार की फोटो कॉपी
- मैट्रिक का अंक पत्र / मूल प्रमाण पत्र
- ITI का अंक पत्र / मूल प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- इण्डस आई.टी.आई के के वेबसाइट की प्लेसमेंट पंजीयन की प्रिंटआउट
नोट : उपरोक्त प्रमाण पत्र 2 प्रति में ले कर सस्थान में पहुचे
इण्डस आई.टी.आई में आप निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
Self registration process for Placement Drive
खुद से पंजीयन / रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को पालन करे
नोट : रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास
- 10th का अंक पत्र
- ITI का अंक पत्र एवं आधार
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल id होना अवश्यक है
Step -1 इण्डस आई.टी.आई के वेबसाइट www.indusiti.co.in के “Placement Drive” पर क्लिक करे
या www.indusiti.co.in/lava को गूगल chrome में टाइप करे
Step - 2 10 अंको का मोबाइल नंबर टाइप करे ,एक मोबाइल से केवल एक ही रजिस्ट्रेशन संभव है,
Step - 3 ईमेल id एवं व्यकिगत जानकारी डाले
Step - 4 मैट्रिक बोर्ड में BSEB/CBSE/ICSE डाले
Step - 5 ITI बोर्ड में NCVT / SCVT डाले
और अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक करे
सभी सुचना भरने के बाद SUBMIT बटन को क्लिक करे
आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है आपको ईमेल पर कन्फर्मेशन प्राप्त होगा
प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेते समय कोविद प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है
मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं